ब्यूरो चित्रकूट




चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में आज दिनाँक 02.02.2025 को शनि शिला मंदिर में ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक शम्भू दयाल मौर्य व उनकी टीम को शुभम पुत्र मिन्टू निवासी हैदराबाद द्वारा सूचना दिया गया कि परिक्रमा करते समय मेरा SAMSUNG मोबाइल कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये कही पर खो गया । इस सूचना पर तत्काल मौजूद टीम द्वारा व्यक्ति को साथ ले जाकर बताये हुए स्थानों पर खोजबीन किया गया तो खोया हुआ मोबाइल मिला । मोबाइल को व्यक्ति को दिखाकर पूछां गया तो व्यक्ति बताया कि हाँ यही मोबाइल है। तथा अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर व्यक्ति खुश हो गया । इस पर व्यक्ति द्वारा चित्रकूट पुलिस का धन्यवाद किया ।
