10 स्कूल की शिथिल कार्यशैली पर दी गई नोटिस।




ब्यूरो बांदा
बांदा-उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में अपार आईडी के सृजन का कार्य संपादित कराया जा रहा है। विद्यालयों में अपार आईडी सृजन के कार्य में विभाग की जारी निर्देशिका का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किए जाने पर,अधोहस्ताक्षरी खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ोखर खुर्द प्रसून जैन द्वारा दो कार्य दिवसों के अंदर लिखित स्पष्टीकरण की मांग की गई है। साक्ष्य सहित अभिलेख प्रस्तुत करने के साथ शिथिल कार्यशैली को लेकर चेतावनी भी दी गई है।
साथ ही सम्बंधित विद्यालयों को स्पष्ट किया गया है कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा बार-बार आपको निर्देशित किए जाने के बाद भी आपके द्वारा उक्त कार्य संतोषजनक ढंग एवं गति से संपादित नहीं किया जा रहा है। आपके विद्यालय में नामांकित छात्रों के सापेक्ष एक भी बच्चे की अपार आईडी सृजित नहीं की गई है। यह स्थिति नितांत अस्वीकार्य और विभागीय आदेशों का घोर उल्लंघन है। मान्यता संबंधी शासनादेशों में स्पष्ट उल्लेख है कि मान्यता प्राप्त द्वारा विद्यालयों द्वारा विभागीय आदेशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। उक्त कार्य पूर्ण करने हेतु व्हाट्सएप समूह के माध्यम से आपको कई बार निर्देशित एवं सचेत किया जा चुका है,किंतु आपकी कार्य प्रणाली में सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है।
अतः आप सभी को पुनःनिर्देशित किया जाता है कि विद्यालय में नामांकित छात्रों के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर विभागीय कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण न करने के संबंध में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण दो कार्य दिवस
में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रस्तुत करें, कि क्यों न आपके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाए।
