चिंता जाते कि जिले में मेडिकल कॉलेज होते हुए भी अल्ट्रासाउंड व रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा नहीं.
सोनभद्र.
केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को किसान, नौजवान और महिला विरोधी बताते हुए समाजवादी पार्टी सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्वर्ण जयंती चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान बजट का पुतला फूंका गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इस बजट में महंगाई, किसानों की आय दुगनी करने, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दों की अनदेखी की गई है. प्रमोद यादव ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार मोदी गारंटी योजना चल रही है, लेकिन हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा अधूरा रह गया. देश में बेरोजगारी और भुखमरी की गारंटी मिल रही है. हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने सोनभद्र के पिछड़ेपन पर चिंता जताते हुए कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज होते हुए भी अल्ट्रासाउंड व रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी और सुरेश अग्रहरि ने कहा कि सरकार किसानों का शोषण कर रही है. आय दुगनी करने का वादा अधूरा है, जबकि यूरिया के दाम बढ़ा दिए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूंजी पतियों का कर्ज माफ कर रही है जबकि आम जनता महंगाई से त्रस्त है. प्रदर्शन करने वालों में बचाऊ बियार, ओमप्रकाश केवट, जुनैद अंसारी, गोपाल गुप्ता, ओमप्रकाश चौहान, दशमी भारती, इंद्र बहादुर बिन्द, विनोद भारती, दीपक यादव और रामबाबू पटेल समेत भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.




