चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर आज दिनांक 2 फरवरी भावना दिव्यांग विद्यालय द्वारा आयोजित अंतिम दिवस की प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व सदर विधायक माननीय श्री विक्रम सिंह जी एवं भावना दिव्यांग संस्थान की सचिव तेज वटी सक्सेना एवं भावना श्रीवास्तव के द्वारा सरस्वती जी को प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती जी को पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ किया गयाl
अजय साहू जी ने दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को दोबारा खरीद कर उनके बनाए हुए उत्पादों के गुणवत्ता की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में दिव्यांगों के द्वारा बनाए हुए सामान प्रयोग मिलने का आश्वासन दिया l दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का समापन क्षेत्रीय मंत्री श्री अनु श्रीवास्तव जी ने किया और प्रदर्शनी में प्रतिभा कर रहे सभी दिव्यांगों को एवं उनके अध्यापकों को प्रतीक चिन्ह देकर उनका उत्साह वर्धन किया उक्त प्रदर्शनी के समापन में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी से सीता बहन प्रियंका बहन स्वाति बहन मुन्नी दीदी सर्वेश कुमार के अतिरिक्त अशोक श्रीवास्तव ज्योति सिंह बृजेश श्रीवास्तव पूजा ,माधुरी, रतना ,तोशिका कौशल श्रीवास्तव रोहित जी नाजिश जी पूर्वी अखिलेश सानू ओम शिवानी गुप्ता ,नूरजहां ,मंजूर अली माधुरी साहू ी एन श्रीवास्तव ,राजू साहू डाक्टर सुषमा तिवारी के.ए न श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे
