हमीरपुर ब्यूरो :–
राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके में दो दबंग व्यक्तियों ने एक महिला के घर में पहुंचकर उसके दरवाजे पर लाठी डंडा मार कर उत्पात मचाते हुए गाली गलौज कर डाली इसके बाद पीड़ित महिला ने प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
राठ कस्बे के अतरौलिया इलाके की निवासी महिला रजनी पत्नी नरेश कुमार ने रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नगर निवासी दो व्यक्ति उसके पति सहित उसके पूरे परिवार को परेशान कर प्रताड़ित कर रहे हैं। उक्त दोनों व्यक्तियों ने नगर की गल्ला मंडी में उसके पति के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी थी। जिसके बाद उक्त व्यक्तियों ने शुक्रवार की रात को उसके घर के दरवाजे पर पहुंच कर जमकर गाली गलौज करते हुए उसे और उसके पति को धमकी दे डाली। बताया कि उसने राठ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई भी कार्रवाई नहीं की। बताया कि उसने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।




