हमीरपुर ब्यूरो :–
देर रात घर से निकले अधेड़ का शव गांव से कुछ दूर नीम के पेड़ पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया और देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक शराब का आदि बताया गया है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांचा निवासी रामपाल(40)पुत्र घनश्याम ने शनिवार रात अपने घर से निकल कर मांचा और रमना के निकट नाले के पास नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबह जब ग्रामीणों ने पेड़ पर लटका शव देखा तो हड़कंप मच गया और आनन फानन में ग्रामीणों के घटना स्थल पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था और शराब पीने का आदि था जबकि शराब पीने के कारण हुए गृह क्लेश को आत्महत्या के कारण के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है।फिलहाल मृतक द्वारा आत्महत्या करने का पुख्ता कारण पता नहीं चल सका है।मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन मासूम बच्चों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है।घर में हुई इस आकस्मिक मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और रो रो कर बुरा हाल है।