जनपद सीतापुर आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को प्रदेश महासचिव व लखनऊ मण्डल प्रभारी श्री प्रबीण कुमार सिंह ने नये प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूप श्रीवास्तव सीतापुर से मुलाकात किया और मुलाकात के समय जिला अध्यक्ष ललित सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे और मुलाकात के समय आयुष्यमान कार्ड के सम्बन्ध में चर्चा किया कि सरकार की प्राथमिकता योजनाओं में है यह जनपद के सभी बुजुर्गों को और गरीबों के पास आवश्य होना चहिये जिससे गरीब जनता को स्वास्थ्य और गम्भीर बिमारियों से जनता निजात पा सके
और जनपद की स्वास्थ्य सम्बन्धी जो समस्या अभी तक थी उनसे जनता को निजात मिलेगा यह आशा प्रदेश महासचिव ने किया है