अलीराजपुर 04 फरवरी 2025 । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने ककराना स्थित मां नर्मदा मंदिर एवं घाट पर नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित पूजन अर्चना में भाग लिया। इस दौरान 525 मीटर लंबी चुनरी विधि विधान के साथ पूजन अर्चना कर नर्मदा मैया को समर्पित की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। 8 नावों के सहारे मां नर्मदा को चुनरी समर्पित की गई। । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक व्यास के साथ उपस्थित जनसमूह ने विधि-विधान से मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर दीपदान किया । जनप्रतिनिधि मुकेश पटेल , जयपाल खरत , रितेश डावर , ओम राठौड , अनुविभागीय अधिकारी सीजी गोस्वामी सहित पुलिस दल एवं होने गार्ड के जवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने दिव्यांग युवक से हाथ मिलाकर उससे दिव्यांग पेंशन की जानकारी ली साथ उसे शासन से प्राप्त हो रही अन्य योजना की जानकारी ली ।