अलीराजपुर 04 फरवरी 2025 । प्रति मंगलवार की तरह आज भी जनसुनवाई का आयोजन कलेक्टर परिसर में जन सुनवाई कक्ष में हुआ। प्रभारी अपर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया। जनसुनवाई में पटेल फलिया ग्राम कानपुर के निवासी ने आवेदन दिया कि मैं शारीरिक रूप से दिव्यांग हूँ, मुझे अपने रोजमर्रा के कामों को करने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और मुझे आवागमन में भी काफी परेशानी होती है अत: मेरा आपसे निवेदन हैं कि मुझे शासन की योजना अनुसार इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल प्रदाय करने की कृपा करें। उक्त आवेदन को सामाजिक न्याय विभाग के नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए सौंपा गया। इसी तरह बिजली की समस्या, जमीन विवाद , आर्थिक सहायता आदि से संबंधित कुल 19 आवेदन पत्र प्राप्त हुए उन्हें संबंधित विभाग को सौंप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । इस दौरान डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल सहित अन्य विभाग के प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे।