चर्चा आज की संवाद मछरेहटा
मछरेहटा v सीतापुर बताते चलें
ग्राम सभा केसरा पोस्ट मछरेहटा जिला सीतापुर मां बाराही देवी के स्थान पर श्री सत चंडी महायज्ञ का अयोजन हो रहा है जिसमें सभी बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया जाता है प्रखंड अध्यक्ष संजय राठौर केसर 1 फरवरी से 7 फरवरी तक मुख्य वक्तागण प्रमोद कुमार शास्त्री यज्ञ आचार्य राम लखन तिवारी मुख्य यजमान रामपाल राठौर एवं डॉक्टर कृष्णपाल शर्मा अध्यक्ष संजय राठौर पाइप वाले एवं समस्त ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी के सहयोग से कई वर्षो से कार्यक्रम कराया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक सनातन धर्म के उत्थान के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को एवं अन्य हिंदू संगठनों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है एवं क्षेत्र की तमाम जनता से भी इस सत चन्डी महायज्ञ में भाग लेने के लिए अनुरोध किया गया है सर्व सम्मती से कराया जा रहा यह सत चंडी महायज्ञ समस्त क्षेत्र वासियों के आस्था का प्रतीक है आचार्य द्वारा बताया गयाकी यज्ञ से समस्त विश्व का कल्याण होता हैऔर यज्ञ सेहमारे हिंदुओं में विशेष आस्था जगत होती है कथा सनातन धर्म का उत्थान होता ह




