10 माह तक शोषण; 7 लोगों पर केस दर्ज




हरदोई उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती के साथ जबरन धर्मांतरण और शारीरिक शोषण किया गया। पिहानी कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता ने न्यायालय में याचिका दायर की, जिसके आदेश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना 6 अप्रैल 2024 को हुई, जब पीड़िता मझिया गांव में दवा लेने गई थी। वहां लहना निवासी फरीद से मुलाकात हुई और पानी मांगने पर उसने नशीली दवा मिलाकर पिला दी। बेहोश होने पर युवती को नीर बहर स्थित ईंट भट्ठे पर ले जाया गया, जहां उसका जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह कर लिया गया।
आरोपी युवती को दिल्ली के नांगलोई और हरियाणा के रोहतक ले जाया गया, जहां लगभग 10 महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया गया। तीन महीने पहले जब आरोपी युवती को वापस नीर बहर ला रहा था, तब कुल्लही पुल पर उसे नहर में धकेलकर जान से मारने का प्रयास किया गया। किसी तरह बचकर युवती अपने पिता के घर पहुंची।
पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करने पर पीड़िता को न्यायालय का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर फरीद, फरक्के, उसकी पत्नी श्रीमती, नबी, छोटे, मुन्ना और शमीम के विरुद्ध जबरन धर्मांतरण, शारीरिक शोषण, मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
