रिपोर्टर चर्चा आज की
ऊंचाहार , रायबरेली । मारपीट में एक युवक को मरणासन्न कर दिया गया । उसके सिर ने तीस टांके लगे है और हाथ में छः टांके है । वह जिंदगी मौत के बीच एम्स में संघर्ष कर रहा है । फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । युवक ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है ।मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलतपुर का है । पड़ोस के गांव पनवारी निवासी रमेश कुमार का कहना है कि दौलतपुर गांव में वह 31 जनवरी की रात एक जन्मदिन समारोह में दावत खाने गए थे । जहां पर कुछ लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । उनकी पत्नी ने डायल 112 को घटना की सूचना दी । उसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया । जहां से उन्हें गंभीर दशा में जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में भी उनकी हालत काफी खराब थी। जिसके कारण उन्हें एम्स में रेफर कर दिया गया। उनके सिर पर 30 और हाथ में 6 टांके लगे हैं ।वह जिंदगी और मौत के बीच एम्स में संघर्ष कर रहा है। घायल का कहना है कि पुलिस मारपीट करने वाले लोगों के दबाव में है, और उसके विरुद्ध ही कार्यवाही कर रही है ।उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है ।उसने एसपी को लिखित शिकायत भी दी है। उधर कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की जा रही है ।