श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में पीसीएस अधिकारी को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें कहा गया है कि एक आधिकारी पास से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. मथुरा में डीपीआरओ की पद पर तैनात इस अधिकारी किरण चौधरी को लखनऊ से आई विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है.
श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में डीपीआरओ की पद पर तैनात इस अधिकारी किरण चौधरी को लखनऊ से आई विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है जिनको उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार किरण चौधरी मथुरा जिले में जिला जनसंपर्क अधिकारी के पद पर तैनात थीं और यहां पर रहकर काम कर रही थीं, लेकिन आज सुबह ही जब विजिलेंस की टीम उनके घर पहुंची और उनको रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद विजिलेंस की टीम उनको अपने साथ लखनऊ ले गई है.
रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
किरण चौधरी को विजिलेंस की एसपी ने ट्रैप करते हुए 70 हजार रुपए लेने के साथ गिरफ्तार किया है. विजिलेंस की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि किरण चौधरी जो की मथुरा में डीपीआरओ पद पर तैनाद हैं. वह काम करने के लिए रिश्वत मांगती थी, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने पूरी प्लानिंग की और पूरी प्लानिंग के तहत उनके घर से सुबह 11 बजे उनको रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
लखनऊ से पहुंची थी टीम
वहीं जब इस बारे में जानकारी की गई तो डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण ने कहा कि डीपीआरओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उनको गिरफ्तार करने के लिए 4 से 5 गाड़ियां गई थी. जिनमें सभी महिला अधिकारी मौजूद थीं और अन्य अफसर भी उनके साथ में थे. वहीं जब टीम ने उनके घर पर छापेमारी की तो किरण चौधरी का सबसे पहले मोबाइल जमा कर लिया गया और उनके घर में ही उनको बंद करके लगभग 40 से 45 मिनट तक उनसे पूछताछ की गई.
गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार एक ग्राम प्रधान ने डीपीआरओ किरण चौधरी की शिकायत विजिलेंस टीम से की थी. उसके बाद विजिलेंस एक्शन में आई और पूरी प्लानिंग करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस की टीम ने किरण चौधरी को घर से गिरफ्तार करने के बाद उनके ऑफिस राज्य भवन पहुंची. राजीव भवन पहुंचकर उनके ऑफिस की तलाशी ली गई और अन्य फाइलों को भी खंगाला गया और कुछ फाइलों को जब्त कर लिया गया है.मथुरा में हुई इस छापेमारी से अधिकारियों में हड़कंप मच हुआ है.