सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की जनपद स्तरीय गठित टास्कफोर्स कमेटी की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित सभी पोल्ट्री फार्मों की नियमित जांच सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में प्रवासी पक्षियों की आवक अधिक रहती है, उन पर विशेष निगरानी रखें। जिलाधिकारी ने तहसील स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीमों को सक्रिय रखे जाने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पी0पी0ई0 किट एवं फेस मास्क सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने सैम्पल चेकिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मानकों के अनुरूप सैम्पल चेकिंग करायी जाये।
बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एम0पी0 सिंह चन्देल ने एजेण्डा प्रस्तुत करते हुये जनपद में संचालित पंजीकृत पोल्ट्री फार्मों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में बर्ड फ्लू के प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशों के अनुसार समुचित जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने पोल्ट्री फार्मों की जांच सहित अन्य बिन्दुओं पर भी विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।