हैदरगढ़, बाराबंकी
फोटो कैप्शन




श्री दोष निवारण हनुमान जी महाराज के जीर्णोद्धार,स्थापना कार्यक्रम पूरे झाम तिवारी बहुता, हैदरगढ़ मे बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर मंगलवार को बड़े धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद गृहण कर श्री हनुमान जी का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।उक्त अवसर पर श्री लालता दास जी महाराज प्रेमदास कुटी महंत जी का पावन आशीर्वाद सभी भक्तों ने प्राप्त किया। इस मौक़े पर रामफेर तिवारी, राम शंकर तिवारी, राकेश तिवारी,राजेश तिवारी,चंद्रशेखर तिवारी,सदाशिव तिवारी धर्मेन्द्र ,विवेक, अमित, लौकिक, कौशिक, दीपक,राघव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे एवं बहुता बी डी सी आचार्य धर्मेन्द्र मिश्र “किंकर” जी ने दर्शन कर हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त जन मानस के लिए हनुमान जी से प्रार्थना किया । किंकर जी महाराज ने बताया की स्थापना के बाद प्रथम शनिवार को सुन्दरकांड का कार्यक्रम होना है।जिसमे किंकर मानस मंडल बहुता धाम द्वारा सुन्दरकांड कार्यक्रम दिनांक 8 फ़रवरी दिन शनिवार को शाम 6 बजे होगा ।अतः सभी भक्त इस कार्यक्रम में समय पर पहुँचकर पुण्य लाभ प्राप्त कर हनुमान जी के दर्शन कर आरती एवं प्रसाद प्राप्त करें।
