आवास के नाम पर लाभार्थियों से पैसा मांगने का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो




चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर सरकार के दिशा निर्देश पर ग्राम सभाओं में सर्वे कर पात्र लाभार्थियों का नाम दर्ज किया किया जा रहा है जिसमें सरकार का सख्त निर्देश है कि आवास के नाम पर किसी भी लाभार्थी से वसूली नहीं की जाएगी लेकिन ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान इन सभी आदेशों को दरकिनार करते हुए आवास पात्रता सूची में शामिल लाभार्थियों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है।।
जहां आपको बताते चलें कि जनपद के विकासखंड बहुआ क्षेत्र के मनीपुर ग्राम सभा में ग्राम प्रधान के पुत्र लालजी के द्वारा लाभार्थियों से पैसा लिया जा रहा है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर इतनी समय काफी चर्चा पर बना है लेकिन जिम्मेदार लोगों के द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है और न ही अभी तक संबंधित ग्राम प्रधान के ऊपर कोई कार्यवाही की गई है।हालांकि वायरल वीडियो में यह सुना जा सकता है कि ग्राम प्रधान के पुत्र के द्वारा किस प्रकार से सर्वे करने के बाद आवास पात्रता सूची में नाम बढ़ाने के लिए पैसों की मांग की जा रही है जिसके दो अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें ग्राम प्रधान के पुत्र के द्वारा सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है।अब सोचने की बात है कि जिम्मेदार विभाग ऐसे ग्राम प्रधान पर कोई कार्यवाही करेगा या फिर सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार के साथ कोई घटना घटित होने के बाद जिम्मेदारों की नींद खुलेगी यह तो अब देखने वाली बात है।
