चर्चा आज के संवाद मछरेहटा
मछरेहटा (सीतापुर) आपसी प्रेम, सौहार्द, सामाजिक समरसता तथा प्रभु की भक्ति की पे्ररणा जगाते हुये 86 दिवसीय जनजागरण यात्रा लेकर जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज कल सायंकाल मछरेहटा, बहोरनपुर के रामलीला मैदान पर अपने 54वें पड़ाव हेतु पधारे। स्थानीय भाई-बहनों ने फूलमालाओं, कलशों तथा वाद्ययन्त्रों के साथ यात्रा का भावपूर्ण स्वागत किया।
आज यहां सत्संग संदेश सुनाते हुये संत जी ने कहा कि यह मानव जीवन अनमोल है। इसी शरीर में रहते हुये किसी जगे हुये महात्मा की ‘‘जिन्होंने सुरत शब्द योग की साधना करके अपनी आत्मा को जगाकर परमात्मा का दीदार कर लिया हो’’, तलाश करके उनसे भजन का रास्ता लेकर चैबीस घण्टे में एक घण्टा, दो घण्टा भजन कर लें नहीं तो यह जीवन खाने-पीने तथा दुनिया के ऐशो आराम में व्यर्थ चला जा रहा है। यहां का एक तिनका भी अपने साथ नहीं ले जा सकते हो। यह मृत्यु लोक है। खाली आये थे और खाली ही चले जायेंगे। इसलिये आपस में बिना किसी भेदभाव के हिलमिलकर रहें। एक-दूसरे के काम आयें। छोटे से प्यार तथा बड़ों का सम्मान करें। जिस प्रकार शरीर को आप दोनों समय भोजन देते हो उसी प्रकार अपने शरीर में बैठी जीवात्मा को भी भोजन दो। जीवात्मा का भोजन-भजन है। महाराज जी ने भजन की तीन क्रियायें पहला सुमिरन, दूसरा ध्यान तथा तीसरा भजन को भी विधिवत समझाया।
संस्थाध्यक्ष ने कहा कि यदि आप अच्छा समाज बनाना चाहते हैं तो पहले शाकाहारी बने और दूसरे किसी भी प्रकार के नशों का परित्याग करें। जब तक इन दो परहेजों को आप नहीं अपनायेंगे तब तक आंखों में मां बहन बेटी की पहचान कायम नहीं होगी। और देश को घृणित कृत्यों से शर्मसार होना पड़ेगा।
उन्होंने 13 मार्च से 15 मार्च तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में होने वाले होली पर्व पर आने का निमन्त्रण भी दिया। समारोह में पुलिस प्रशासन का भी सहयेाग रहा।
इस अवसर पर मोती लाल, शिवराज सिंह, वीरपाल सिंह, बहोरनपुर ग्राम प्रधान मो. कलीम, बबलू अवस्थी ब्लॉक प्रमुख, प्रधान अंकित सिंह, रामपाल सिंह, रामपाल राजवंशी पूर्व मंत्री, राम दयाल, शंभू नाथ वर्मा, ब्रह्मानन्द, पूनम सिंह, डिम्पू यादव, डा. दिलकेश्वर यादव, शंभू प्रसाद वर्मा अमरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ चहलू सिंह शोभित सिंह विकास सिंह विजय सिंह चौहान अशोक यादव कलिंदर पाल संग्राम यादव अनिल यादव बनारसी लाल गुप्ता केशव गुप्ता शुभम अवस्थी दीपू मिश्रा संजय शुक्ल अरुण शुक्ल मिथिलेश शुक्ल संतोष शुक्ल विवेक शुक्ल राजेश कुमार शुक्ल आदि सहित कई सम्मानितजन उपस्थित रहे।सत्संग के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव हेतु प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र संदना के लिये प्रस्थान कर गई। जहां कल (आज) दिन में 12.30 बजे से सत्संग आयोजित है।




