आजादपुरा तृतीय के लोगों ने डीएम को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। अतिक्रमण हटाये जाने और नाली निर्माण की मांग को लेकर शहर के वार्ड संख्या 12 मोहल्ला आजादपुरा तृतीय के लोगों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। बताया कि वार्ड संख्या 10 व 12 कृष्णा सिनेमा के सामने मॉल से राजाराम गोस्वामी के मकान होते हुये अनंदीलाल पाठक के मकान से संजय कटारे के मकान तक अतिक्रमण हटाया जाये, जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी। बताया कि अनंदीलाल पाठक के मकान से संजय कटारे के मकान तक नाली निर्माण भी करायी जाये, ताकि बारिश और आम दिनों में नालियों में बहने वाला पानी सड़क पर न आये और लोगों को समस्या से निजात मिल सके। मोहल्लेवासियों ने यह भी बताया कि श्रीश्री 1008 नन्दीश्वर मंदिर के पास स्थित सार्वजनिक कूप पर आने-जाने के लिए रास्ता दिलाया जाये, जिससे गर्मियों में मोहल्लेवासियों को नव सौंदर्यकरण कूप पर पानी भरने में असुविधा न हो। ज्ञापन देते समय बृजबिहारी, कौशिल्या, लक्ष्मण सिंह, आभा, जाहिद खान, भान सिंह, बृजलाल, अभिषेक रिछारिया, ध्रुव सैनी, अनंदीलाल पाठक, देवेन्द्र सोनी, देशराज सिंह, संजय कटारे, शिवम शर्मा, विनोद कुमार, संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।




