अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ
द्वारा जनपद सीतापुर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थाना बिसवां पर नवनिर्मित आगंतुक कक्ष का किया गया उद्घाटन एवं थाने का किया गया निरीक्षण
आज दिनांक 07.02.2025 को अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ प्रशान्त कुमार के आगमन पर गार्द द्वारा सलामी दी गयी तथा थाना बिसवां पर नवनिर्मित “ आगंतुक कक्ष” का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात द्वारा थाना बिसवां का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कार्यालय, मेस, आरक्षी बैरक के साथ-साथ सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण कर बेहतर रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र एवम् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।





