क्षेत्र पंचायत के कार्यों में टेंडर प्रक्रिया में हुआ गोलमाल




क्षेत्र पंचायत के द्वारा कराई जा रहे मानक विहीन निर्माण कार्य
अब इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करायेंगे मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय जिला अध्यक्ष सीतापुर
सकरन/सीतापुर
विकासखंड सकरन के क्षेत्र पंचायत कार्यों के टेंडर में मानकों का पालन नहीं किया गया बगैर मानकों के पालन केदिय गए टेंडर आम जनमानस का आरोप कि जिम्मेदारों की मिलीभगत से टेंडर प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर हुआ है भ्रष्टाचार टेंडर प्रक्रिया सार्वजनिक नाकर गुपचुप रूप से बनाई गई और जिम्मेदारों ने बना लिया भ्रष्टाचार करने का जरिया जब कार्यों की बात आई तो जगह-जग हमनकहीन कार्य कराए जा रहे हैं इंटरलॉकिंग नाला निर्माण आदि जो भी कार्य क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे हैं जिम्मेदारों के सहयोग व समर्थन से बड़े पैमाने पर कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है कहीं पर खड़ंजा लाल पटी तो कहीं पीलीईटा से लगाया जा रहा है कहीं इंटरलॉकिंग में सीसी का उपयोग नहीं किया जा रहा तो नलों में पीला ईटा लगाकर सरकारी धन की लूट की जा रही है यह जिम्मेदारों के संरक्षण के चलते ही मुमकिन हो रहा है आखिर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जनमानस तक न पहुंचने वालों के विरुद्ध अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और संबंधित अधिकारियों व मुख्यमंत्री को इस प्रकरण से अवगत कराया जाएगा अगर जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा इसमें कोई संदेश नहीं है जब तक इस प्रकरण के दोषियों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित शासन प्रशासन और सरकार द्वारा नहीं की जाती है इस प्रकरण को संगठन के समक्ष उठाकर बड़े पैमाने पर लड़ाई आमजन मानस में सरकार की नीतियों को फेल करने पर जो आमादा है उनके विरुद्ध लड़ी जाएगी
