मानक विहीन कराया जा रहा नाली का निर्माण.।ग्रामीणों ने किया विरोध.




क्राइम ब्यूरो
सीतापुर /कमलापुर से मास्टरबाग मार्ग पर पीडब्लूडी द्वारा विकास खंड कसमण्डा की ग्राम पंचायत महोली मे मार्ग से सटकर नाली का निर्माण कराया जा रहा है. जो मानक हीन है.और सडक के करीब से बनायीं जा रही नाली के कारण कभी भी भारी वाहन पलट सकते है जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है.और नाली का पानी बड़े तालाब मे ना गिराकर छोटे तालाब मे गिराया जा रहा है जो छोटा होने के कारण जल्दी भर जायेगा और जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारिया फैल सकती है। जबकि ग्राम महोली के ग्रामीणो से बात की गयी तो उनका कहना है कि यह पूरा पानी गाँव के अंदर के छोटे तालाब मे ना गिराकर के बाहर बने बडे तालाब मे गिराना चाहिए।इस मौके पर अयोध्या प्रसाद पाल,सुरेन्द्र पाल,विनय अवस्थी,विनोद मुलायम,विनीत,छोटे समेत दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताया.ज़ब सम्बंदित जे ई से बात की गयी तो उन्होंने बताया पानी को डाल की तरफ ही नाली बनायीं जा रही है।

