एपीओ की सख्त कार्यशैली के कारण मनरेगा में हो रहे सराहनीय कार्य
ग्राम पंचायत रेवान में प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक द्वारा चकमार्ग का सराहनीय कार्य




सकरन/ सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत रेवान में सचिव, रोजगार सेवक, प्रधान, तकनीकी सहायक के द्वारा मनरेगा में कराए गए कार्यों से ग्रामीण काफी खुश, संतुष्ट नजर आए धनावा लिंक रोड से रसूलपुर बॉर्डर तक चकमार्ग का कार्य कराया गया जो की काफी चौड़ी सड़क को उंचे लेवल पर बनाई गई जिससे ग्रामीणों को आने जाने वालों को काफी सुकून मिलता है ग्रामीणों ने बताया कि अब इस रास्ते पर ट्राली ट्रैक्टर या जानवर या कोई भी सामान लेकर निकलने में आसानी होती है सड़क काफी चौड़ी है इस कारण आराम से हम लोग इस सड़क पर आते जाते हैं प्रधान, रोजगार सेवक द्वारा जो सड़क का कार्य कराया गया है वह ग्रामीणों के हित में काफी अच्छा कराया गया है इनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों में पारदर्शिता बढ़ती जाती है और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाया जाता है जिससे ग्रामीणों में खंड विकास अधिकारी सकरन व एपीओ व सचिव के प्रति काफी प्रसन्नता देखी गई है
