विकास खण्ड विशवां की ग्राम पंचायत वसुदहा में मनरेगा की उड़ाई जा रही धज्जियां
की कार्यो के मास्टर रोल में एक ही फोटो, फोटो से फोटो किए गए अपलोड
प्रधान, रोजगार सेवक, सचिव की मनमानी भ्रष्टाचार की गढ़ रही कहानी
चर्चा आज की
सीतापुर
विकासखंड विशवां की ग्राम पंचायत वसुदहा में मनरेगा की उड़ाई जा रही धज्जियां कई मास्टर रोल में एक ही फोटो, फोटो से फोटो किए गए अपलोड मौके पर कार्य नदारद जिम्मेदार प्रधान,सचिव, रोजगार सेवक की मनमानी के कारण सरकार की जनकल्याणकारी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना की खुलेआम किया जा रहा बंदरबांट ग्रामीणों ने बताया कि कार्य मांगने पर कार्य तो मिलता नहीं दो-चार लेवर सुबह ले जाकर खड़े कर फोटो खींच लिए जाते हैं और फोटो से फोटो अपलोड कर लाखों की धनराशि कई कार्यो पर निकाली जा रही है रोजगार सेवक से जब कार्य के लिए कहा जाता है तो कहते हैं कि इस समय कार्य नहीं लेकिन मनरेगा के कार्य बराबर लगातार जारी हैं ग्राम पंचायत में मौजूदा स्थिति में आठ कार्यों पर 8 मास्टर रोल 73 लेवर की हाजिरी दर्शायी जा रही है लेकिन कार्यस्थलों पर कार्य नदारत है जिम्मेदार ग्रामीणों को कार्य नहीं मिल रहा इस कारण उन्हें जीवन यापन के लिए बाहर पलायन करना पड़ रहा आखिर किसके संरक्षण में यह भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत वसुदहा में खुले आम फल फूल रहा है क्या सचिव के संरक्षण में सरकार की नीतियों को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है आखिर जिम्मेदार जांच कर करेंगे कार्यवाही या देंगे अभयदान बना क्षेत्र में चर्चा का विषय




