यूपी सीतापुर महोली पुलिस की सराहनीय पहल





कानपुर की लापता मानसिक रोगी को परिवार से मिलाया, पुलिस ने अपने खर्च पर भेजा घर
महोली कोतवाली पुलिस ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एक महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया है। क्षेत्र में भटक रही एक मानसिक रोगी महिला को उसके परिवार से मिलाने में सफलता हासिल की है।
यूपी-112 पर सूचना मिलने के बाद महोली के इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला से पूछताछ में वह केवल अपना नाम गुंजन और गांव का नाम बता पाई। इसके बाद पुलिस ने कानपुर के विभिन्न थानों से संपर्क किया।
जांच में पता चला कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट कानपुर के चौबेपुर थाने में दर्ज थी। महोली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह और महिला पीआरडी सुमन देवी को निजी वाहन से महिला को कानपुर भेजा। चौबेपुर थाने में आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद महिला को उसके पति राजन, देवरानी नैंसी और काजल तथा ननद मीना को सौंप दिया गया।
विशेष बात यह है कि पुलिस ने महिला को उसके घर तक पहुंचाने का खर्च स्वयं वहन किया। पुलिस की इस मानवीय पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। यहघटना पुलिस की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है।
थाना चौबेपुर
