पुलिस ने बरामद किया छःमाह पूर्व खोया मोबाइल।
सीतापुर /नैमिषारण्य पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग एवम् खोये हुए/लावारिस स्थिति में मिलने वाले समानों को सकुशल उनके परिजनों का पता लगाकर सकुशल सुपुर्दगी हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना नैमिषारण पुलिस टीम द्वारा करीब 05 माह पूर्व खोए/गुमशुदा मोबाइल फोन SAMSUNG A12 को CEIR पोर्टल पर ट्रेक कर बरामद किया। मोबाइल फोन को उसके धारक दिवाकर मिश्रा पुत्र नन्द किशोर मिश्रा निवासी ग्राम फूलपुर झरिया थाना नैमिषारण्य सीतापुर को सुपुर्द किया गया।दिवाकर मिश्रा ने थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम के द्वारा किये गये इस कार्य की बहुत प्रशंसा की।




