*अवैध रूप से ईंट भट्ठे के लिए खनन कर रही जेसीबी मशीन को राजस्व टीम ने कराया सीज




चर्चा आज की
लहरपुर/सीतापुर
सीतापुर जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में अवैध रूप से ईंट भट्ठे के लिए खनन कर रही जेसीबी मशीन को राजस्व टीम ने कराया सीज। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को अवैध खनन की सूचना पर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल राहुल यादव व राजस्व टीम ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में मिट्टी के हो रहे खनन की जांच की, मौके पर पहुँची टीम को देखकर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक लेकर मौके से भाग गए। इस सम्बंध में क्षेत्रीय लेखपाल राहुल यादव ने बताया कि, ईंट भट्ठे के नाम पर किए जा रहे खनन की जांच की गई खनन से सम्बंधित कोई भी वैध प्रपत्र न दिखा पाने पर खनन कर रही जेसीबी मशीन को कोतवाली में लाकर सीज करा दिया गया है।

