चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरफ्तार




सीतापुर पुलिस ने चोरी को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा कोतवाली देहात व खैराबाद अंतर्गत चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुकमान पुत्र इस्माइल निवासी ग्रा0 शाहमहौली थाना को0देहात जनपद सीतापुर व.प्रशान्त उर्फ डाकू पुत्र रामदास राठौर निवासी ग्रा0 पीरपुर थाना को0देहात जनपद सीतापुर* को महमूदपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। मौके पर अभियुक्तों से कुल 25,00/- रूपये,एक बैग, एक अदद चोरी की हीरो स्पलेंडर मोटरसाईकिल नं.यूपी 034 B.W. 7881 व 02 अदद अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम दोनो व एक अन्य साथी ने मिलकर मीनापुर मोड़ से एक मोटर साइकिल से बैग व रुपये चोरी किये थे तथा अभियुक्त लुकमान ने बरामद मोटर साइकिल एक अन्य साथी के साथ मिलकर कोतवाली देहात के अर्जुनपुर रेलवे अण्डर पास के पास से लगभग 03 माह पले चोरी की घटना को स्वीकार किया।

