खण्ड विकास अधिकारी मछरेहटा द्वारा 84 कोशीय परिक्रमा पर साधु संतों के बीच में बैठक करके की गई चर्चा




चर्चा आज की संवाद मछरेहटा सीतापुर
खंड विकास अधिकारी मछरेहटा राजेश तिवारी के द्वारा चौरासी कोशीय परिक्रमा का सप्तम पड़ाव माडर और मंडरूवा में पड़ाव स्थल पर साफ सफाई एवं जंगल झाड़ियों की कटाई विशेष गुणवत्ता के साथ कराई गई परिक्रमा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इस विषय को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित भी किया राजेश तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म में भगवान श्री राम के प्रति लोगों की विशेष आस्था है परिक्रमा भगवान श्री राम की यादगार है उनके पग चिन्हों पर चलने के लिए जन समुदाय हमेशा उत्साहित रहता है उसके उत्साह को कहीं से ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए ना ही किसी को परिक्रमा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होनी चाहिए अगर कोई समस्या बनती है तो तुरंत उसका समाधान किया जाए इस मौके 84 कोसी मेला परिक्रमा अध्यक्ष नारायण दास कोषाअध्यक्ष एवम सचिव संतोष दास खाकी संयोजक विमल मिश्रा महंत प्रीतम दास बड़ा हनुमान मंदिर मछरेहटा मौजूद रहे एवं मेला के विषय पर खंड विकास अधिकारी के साथ साधु संतों के द्वारा बैठकर मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई
