सीतापुर के महमूदाबाद में रामपुर-मथुरा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। निर्माणाधीन नूरपुर पुलिस चौकी के सामने गन्ना लदे एक ओवरलोड ट्रक ने सामने से आ रही मारुति वैन को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए रुदाइन निवासी वैन चालक उमेश तिवारी (35) अपने भाई पंकज और भतीजे सत्यम के साथ घर जा रहे थे हादसे में उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके भाई और भतीजे को मामूली चोटें आईं। वैन में फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को लोहे की चादर काटनी पड़ी घायल उमेश को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है




