सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार की देर रात बांसुरा घाट से चंदोली घाट संपर्क मार्ग पर हुए इस हादसे में बिना हेलमेट के तेज रफ्तार में जा रही बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई ग्राम नंदवा राजापुर के पास हुए हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है घायल व्यक्ति की नाजुक स्थिति के कारण अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में पूछताछ कर दोनों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों युवक नई बाइक पर सवार थे और बिना सुरक्षा उपकरणों के खतरनाक गति से वाहन चला रहे थे




