ग्राम प्रधान सांडाकी पीडब्ल्यूडी की भूमि पर नहीं की गई विभाग द्वारा कोई अवैध कब्जे पर कार्यवाही जिम्मेदार मौन
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
जब राजस्व विभाग ने की कार्यवाही तो पीडबलूडीमौन क्यों बना आहमसवाल
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जा ग्राम पंचायत साडा के प्रधान का बरकरार जिम्मेदार दे रहे संरक्षण
संवाददाता सीतापुर /विकास खडसकरनके निकट माज शोरूम जूनियर हाई स्कूल व पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण कराया गया था जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई थी जांच में पीडब्ल्यूडी द्वारा व राजस्व विभाग द्वारा टीमों ने जांच की जांच में अवैध निर्माण पाया गया था नोटिस मिलने के बावजूद भी प्रधान द्वारा जब सरकारी जमीन पर से कब्जा नहीं हटाया गया तो राजस्व विभाग की टीम ने जूनियर हाई स्कूल की जमीन पर बुलडोजर कार्यवाही कर सरकारी संपित को प्रधान से छुड़ाने का कार्य किया जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अवैध कब्जे पर नाप कर जो निशान लगाया गया था वह पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जा अब तक नहीं हटाया गया आखिर सरकार की मंशा की विपरीत कार्य करके या सरकार के ऊपर बदनुमा दाग लगाने का कार्य कर रहे हैं आखिर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक अवैध कब्जा क्यों नहीं हटाया गया क्षेत्र में बना है चर्चा का सवाल क्या विभाग केउच्च अधिकारी दे रहे अवैध जिम्मेदार कब्जा हटवाकर सरकारी भूमि को खाली कराएंगे क्षेत्र में बना चर्चा का विषयकबजेदारों को संरक्षण आम जनमानस के प्रति कार्यवाही करने वाले अधिकारी आखिर अब तक मौन क्यों बने हुएहैं आखिर कब सरकारी संपित से कब्जाकब्जा हटवा कर