![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में कानपुर को हराकर लखनऊ बना चैंपियन
ओपन स्टेट आमत्रंण सीनियर पुरूश फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa00947162377238605410321-1-1024x465.jpg)
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa00948799777386944893077-1-1024x465.jpg)
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa00923083334464062705627-1-1024x461.jpg)
उन्नाव खेल निदेषालय उ0प्र0, लखनऊ एवं जिला प्रषासन व जिला खेल कार्यालय उन्नाव के तत्वावधान में आयोजित दिनांक 07 फरवरी, 2025 से 11 फरवरी, 2025 तक करायी गयी जा प्रतियोगिता में स्पोटर््स कालेज लखनऊ एवं, बाराबंकी, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, गोरखपुर, मऊ एवं उन्नाव की टीमे ने भाग लिया है।
प्रतियोगिता के पांचवे दिन का फाइनल मैच में विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय, व विषिष्ठ अतिथि श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव के द्वारा खिलाडियों पुरस्कार व ट्राफी प्रदान किये गये, इसके पूर्व मैच का शुभारम्भ अर्न्तराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी डी0बी0 थापा (डैनी) व पूर्व सचिव डी0एफ0ए0 कानपुर देवेन्द्र अवस्थी एवं लखनऊ से साइकिल से चलकर आए वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी बलवीर राणा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर आर्षीवाद देकर किया।
प्रतियोगिता में आए हुए अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना जी द्वारा किया गया व आभार क्रीडा अधिकारी एवं आयोजन सचिव श्री मुकेष कुमार सब्बरवाल द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष सिंह सेगर द्वारा किया गया।
इस दौरान खिलाडियों को आर्षीवाद देने के लिए वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों का समूह जिसमें 1976 बैच के फुटबाल छात्रावास के खिलाडी रहे श्री महेन्द्र सिंह, डी0एफ0ए लखनऊ के सचिव कन्हैया लाल, राकेष वर्मा, शैलेन्द्र रावत, फिरोज आलम, गोकूल, अली इमाम जाफरी, डा0 अष्वनी शुक्ला, शंकर श्रीवास्तव, नवीन सिंन्हा डा0 कप्तान सिंह, बृजेष यादव, पवन मिश्रा, कपिल पाण्डेय, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। एवं निर्णायक मण्डल में हाजी मुनव्वर, विवेक सिंह, शरद जयसवाल, आनन्द कुमार, अमित, मेहरूद्दीन, मनोज तिवारी, विनय कुमार, रवि शर्मा, सौरभ कुमार, अनुमोल, डा0 अष्वनी शुक्ला, मुकेष वाजपेयी, इरफान, आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच-
1- लखनऊ डी0 एफ0 ए0 व कानपुर नगर के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ डी0 एफ0 ए0 की टीम 02-01 से विजेता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में षिवम् अवस्थी, बउव्वन अवस्थी, शंकर श्रीवास्तव, नवीन सिन्हा, सुनील पटेल, पवन मिश्रा, पी0के0 मिश्रा, ओम मिश्रा ने खिलाडियो के लिए विषेष पुरस्कार प्रदान किये।
अन्त में श्री दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक महोदय, उन्नाव द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।