सेवा ही मेरा संकल्प श्रीकांत चतुर्वेदी
मैहर।आम जन की सेवा से बढ़कर कोई पूजा नहीं होती इस वाक्य को चरितार्थ किया मैहर के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्रीकांत चतुर्वेदी जी ने ज्ञात हो कि प्रयागराज महाकुंभ की भीड़ का कुछ हिस्सा मैहर माई शारदा के दर्शन को भी आ रहा है जिसके कारण मैहर देवी जी धाम में काफी भीड़ देखने को मिल रही आने वाले भक्तों की सेवा को अपना पहला धर्म समझने वाले विधायक मैहर ने खिचड़ी प्रसाद का लगातार वितरण करवा रहे साथ श्री विधायक जी का यह संकल्प है कि आने वाले भक्तों को उचित स्वास्थ निःशुल्क जल रुकने की उचित व्यवस्था सहित हर उचित व्यवस्था मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है निश्चित ही मैहर विधायक की कार्यप्रणाली सराहनीय है जिसकी जितनी प्रशंसा की जावे कम है
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa01141260178858314560666-1024x576.jpg)