चर्चा आज की मिश्रिख संवाददाता
सीतापुर क्षेत्र के विकासखंड गोंदला मऊ व संदना थाना अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा व समाजसेवियों द्वारा रविदास जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया और संत रविदास जी के जीवन परिचय व उनके कार्यों का व उनके समाज में योगदान का उल्लेख किया गया और उनकी विशेषताएं समाज को बताई गई और उनके पग चिह्नों पर चलकर उनके आदर्शो का अनुसरण करने के लिए सभी लोगों ने वचन लिया और धूमधाम से जयंती मना कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की
रविंद्र दास को इन नमो से भी जाना जाता था उन्हें गुरु रविदास, संत रविदास और भगत रविदास जैसे नामों से भी जाना जाता है. आज 12 फरवरी के दिन गुरु रविदास की 648वीं जयंती मनाई जा रही है, इसी दिन गुरु रविदास का जन्म हुआ था अपने जीवन में संत रविदास समानता और मानव अधिकारों की शिक्षा दिया करते थे. वे संत, कवि और दार्शनिक थे इस बात को मनोज सिंह संदना प्रधान ने बताया
इस मौके पर ब्रज कुमार, श्रवण गौतम, रामसेवक पाल, राम नरेश, गौतम राजेंद्र गौतम, विष्णु गुप्ता आज लोग उपस्थित रहे