चर्चा आज की ब्यूरो
सीतापुर हरगांव जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष,हुई जमकर मारपीट एक पक्ष पर फायरिंग का भी आरोप।घायल अस्पताल में हुए भर्ती सीतापुर हरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात जमीनी विवाद के चलते हुए दो पक्षों में वादविवाद के बाद फिर हुई मारपीट के बाद दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए।सूचना पाकर पहुंची हरगांव पुलिस ने घायलों को सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी के.अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरधपा के मजरा बलरामपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुए वादविवाद में जमकर चले लाठी डंडे।जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। आरोप है कि मारपीट के साथ एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई। गांव का सुबह सुबह माहौल गर्म हो गया। ग्राम बलरामपुर मजरा ग्राम पंचायत गुरुधपा में पुराने जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्ष आमने सामने आ गये।कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। लाठी डंडे, ईंट गुम्मे भी चलने लगे। आरोप है कि एक पक्ष से हवाई फायरिंग भी की गई। जिससे इलाके में दहशत व्याप्त हो गयी। बताते चलें कि वीरेंद्र यादव व गाँव के ही मदन पाल यादव के बीच में एक खेत को लेकर विवाद था। जिसमें खेत की नपाई कराई गई। तो मदन पाल पक्ष को वह खेत मिल गया। जिस पर मदन पक्ष के लोगों द्वारा मोबाइल पर दूसरे पक्ष को चिढ़ाने के लिए एक विजय प्रदर्शन करते हुए स्टेटस लगा दिया गया।नागवार लगने पर वीरेंद्र पक्ष के लोगों ने इस प्रदर्शन पर एतराज जताया। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच में वाद विवाद शुरू हो गया। फिर जमकर लाठी डंडे, ईंट गुम्मे चलने लगे।आरोप है कि मदन पक्ष ने हवाई फायरिंग भी की। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बीच पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मर्डर की सूचना दे दी। जिससे पुलिस के हाँथ पाँव फूल गए। मर्डर की सूचना झूठी निकली। बलरामपुर की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हरगांव पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया।दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी गई है पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के चोटिलों की मेडिकल जांच कराई जा रही है।पुलिस ने प्रथम पक्ष के मदन पाल यादव, कपिल,गंगाराम, कोशल किशोर, वीर पाल,रवि, दूसरे पक्ष के वीरेंद्र यादव, पिंकू, सुशील, रजनीश, रामकिशोर, गुरदीप, शिशुपाल को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि मदन पाल के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई।सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची हरगांव पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेने की कार्यवाई की।हरगांव थाने में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी गई है। दोनों पक्षों की डॉक्टरी जांच कराई जा रही है। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना हरगांव सुरेश कुमार यादव ने बताया कि वादविवाद के बाद हुई फायरिंग की जांचोपरांत विधिक कार्रवाई की जायेगी व दोनो पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)