चर्चा आज की ब्यूरो
सीतापुर सेवता विकास क्षेत्र के कस्बा सेवता में एक शादी समारोह में पहुंचे भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने स्थानीय युवा उद्यमी पंकज मौर्या के कुल्हड़ निर्माण उद्योग का निरीक्षण किया। पंकज द्वारा मशीन से कुल्हड़ बनाने की प्रक्रिया को देखकर विधायक काफी प्रभावित हुए।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
विधायक तिवारी ने कहा कि युवा पीढ़ी जब इस तरह मेहनत और लगन से आगे बढ़ती है, तो न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करती है। उन्होंने पंकज के प्रयासों की सराहना करते हुए शासन स्तर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश राजपूत सहित राजेंद्र मौर्य, सूरज जग सैनी, अरविंद नाग, सचिन मौर्य और सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे। यह मुलाकात स्थानीय युवाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखी जा रही है।