ललितपुर। एडीएम अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं बीएसए की उपस्थिति, खंड शिक्षा अधिकारी बिरधा तालबेहट, जखौरा व समस्त शिक्षक नोडल शिक्षकों में स्कूल शिक्षा नीति 2016 के तहत विद्यालय आपदा प्रबंधन एजेंडा पर कार्यशाला का आयोजन डायट में किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर अरविंद चौहान द्वारा प्रशिक्षण देकर संपन्न कराया गया। स्वास्थ्य विभाग टीम एवं अग्निशमन विभाग टीम से मदन वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा अग्निकांड आपदा से संबंधित मॉक ड्रिल एवं चिकित्सक की टीम के द्वारा सीपीआर से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया। आपदा विशेषज्ञ द्वारा जनपद में विभिन्न आपदाओं से प्रभावित के आंकड़े पर चर्चा एवं विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति एवं विद्यालय आपदा प्रबंधन कार्य योजना व आपदा प्रबंधन से संबंधित विद्यालय चेकलिस्ट व सुरक्षा शनिवार हजार्ड हंट पर किस तरीके से कार्य किया जाना चाहिए, इससे संबंधित प्रस्तावित कार्य योजना एवं बच्चों द्वारा ग्रुप के माध्यम से विद्यालय के आसपास एवं विद्यालय के रास्ते में आने वाले जोखिम का आंकलन भी चिन्हिकरण और सुरक्षित शनिवार में विस्तृत चर्चा एवं अभिभावक गोष्ठी में करके आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करना आदि पर बिस्तर चर्चा किया गया।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)