आखिर इस भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कौन सचिव, प्रधान, रोजगार सेवक
ग्राम पंचायत गोधनी सरैयां में कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र सचिव, प्रधान की मनमानी के कारण भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट
चर्चा आज की
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
संवाददाता सीतापुर विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायत गोधनी सरैयां में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार सरकार की मनसा के विपरीत कार्य कर रहे सचिव और प्रधान सरकार द्वारा साफ सफाई के लिए कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का लाखों रुपए की लागत से निर्माण कराया जाता है लेकिन जिम्मेदारों ने भ्रष्टाचार के नासूर से ग्राम पंचायत में बने कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र को बर्बाद वा तबाह कर दिया इतनी जर्जर स्थिति है कि देखने से दूर से ही पता चलता है कि भ्रष्टाचार कितना हुआ है आखिर जिम्मेदारों ने किस प्रकार इतनी भारी भरकम धनराशि खर्च कर इसके बावजूद भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जिम्मेदार मौन है ग्राम प्रधान की मनमानी के कारण ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा में रोजगार सेवक की मनमानी चल रही है तो दूसरी तरफ ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में प्रधान की मिली भगत से जमकर भ्रष्टाचार हुआ है दोषियों पर कार्यवाही के बजाय उन्हें अभयदान दिया जाता है अगर शिकायत की जाती है तो शिकायत का संज्ञान लेकर दोषियों को बचाने का कार्य करते हैं जिम्मेदार आखिर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे लोगों पर खंड विकास अधिकारी बिसवां जांच कर कब करेंगे कार्यवाही या देंगे अभय दान बना क्षेत्र में चर्चा का विषय
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250213-wa06338988637508235404890-1024x458.jpg)