सीतापुर में कार बाइक की भीषण टक्कर पिता पुत्र गंभीर घायल पिता जिला अस्पताल रेफर किया गया
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र के जल्लापुर चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। महोली थाना क्षेत्र के ब्रह्मावली गांव निवासी अशोक कुमार मिश्रा अपने बेटे अर्पित के साथ गन्ना का बीज देखने जल्लापुर गांव जा रहे थे। बाइक चला रहे अर्पित और पीछे बैठे पिता अशोक कुमार की बाइक की एक कार से जोरदार टक्कर हो गई हादसे की सूचना मिलते ही पिसावां थाने से एसआई दिवाकर मिश्रा और सिपाही लवकुश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और कार को अपने कब्जे में ले लिया। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पूर्णिक पटेल ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पिता अशोक कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि बेटे अर्पित का इलाज वहीं जारी है थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है