सीतापुर सांसद राकेश राठौर से जिला जेल मिलने पहुंची उनकी पत्नी नीलकमल




सीतापुर दुष्कर्म के आरोपी और जिला कारागार में बंद सीतापुर सांसद राकेश राठौर से मुलाकात करने जय परिषद पहुंची पत्नी नीलकमल राठौर। नीलकमल राठौर अपने पति राकेश राठौर से जिला कारागार सीतापुर मिलने पहुंची तो वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि ईश्वर सब जानता है ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं, भगवान इंसाफ करेगा। आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर जिले के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर 17 जनवरी 2025 को सीतापुर नगर कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए राकेश राठौर पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही कांग्रेस सांसद राकेश राठौर भूमिगत हो गए थे और अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था किंतु न्यायालय द्वारा उन्हें निराशा मिली तो वही कांग्रेस सांसद राकेश राठौर हाईकोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की जहां से याचिका रद्द कर दी गई। इसी बीच कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की पत्नी नीलकमल अपने निजी आवास पर एक कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों को बताया कि उनके पति निर्दोष हैं उन्हें षड्यंत्र के तहत फसाया गया है नीलकमल राठौर ने कहा कि उन्हें अपने पति पर पूरा भरोसा है भारतीय संविधान और कानून पर भरोसा है उन्हें न्याय मिलेगा। हाई कोर्ट से जमानत याचिका रद्द होते ही राकेश राठौर अपने निजी आवास पर कुछ पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे कि इसी बीच नगर कोतवाली पुलिस संसद के आवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कार्यालय प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की थी। तभी से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर सीतापुर जिला कारागार में बंद है और उनकी पेशी वीडियो पर कंप्रेसिंग के माध्यम से कराई गई जो अगली पेशी 24 फरवरी को मुकर्रर की गई। सीतापुर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर से जहां उनके छोटे भाई मुलाकात करने गए तो वही राकेश की पत्नी नीलकमल राठौर सीतापुर जिला कारागार अपने पति से मुलाकात करने गए मुलाकात के उपरांत पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि उनके पति निर्दोष है और वह जिला कारागार में बंद है जो भगवान सब देख रहा है भगवान जरूर इंसाफ करेगा तो वही भारत के कानून पर उन्हें पूरा भरोसा है नीलकमल राठौर ने कहा कि कानून उनके साथ इंसाफ करेगा और वह बेगुनाह साबित होंगे।

