



मछरेहटा में बाइकों की टक्कर दो की मौत हादसे में दुल्हन समेत 3 गंभीर घायल 17 फरवरी को है शादी
ब्यूरो अंकित सिंह तोमर
सीतापुर मछरेहटा में शनिवार की देर शाम सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। मछरेहटा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 15 वर्षीय किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना उस समय हुई जब ग्राम इटौवा निवासी मोहिनी पाल, जिनकी शादी 17 फरवरी को होनी थी, अपने 15 वर्षीय भतीजे दिव्यांशु पाल और बहन रोहिणी के साथ मछरेहटा बाजार से शादी का सामान खरीदकर लौट रही थीं। जलालपुर मार्ग पर जटपुरवा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई
हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी पांच लोगों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दिव्यांशु और दूसरी बाइक पर सवार रामेंद्र (बालकराम के पुत्र) को मृत घोषित कर दिया। होने वाली दुल्हन मोहिनी को गंभीर चोटों के कारण लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इस दर्दनाक हादसे ने शादी की तैयारियों में जुटे परिवार की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

