सीतापुर कल्याण सिंह की स्मृति में मियांपुरवा चौराहे का नया नाम 70 लाख की लागत से होगा विकास, बनेगी कारसेवक स्मृति वाटिका




चर्चा आज की ब्यूरो
सीतापुर के गांजर क्षेत्र में रेउसा महमूदाबाद मार्ग पर स्थित मियांपुरवा चौराहे का नाम अब कल्याण चौक होगा। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की स्मृति में इस चौक का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत 70 लाख रुपये की धनराशि से चौराहे का चौड़ीकरण और सौंदर्याकरण किया जाएगा। विधायक तिवारी ने बताया कि जिस तरह रेउसा के अटल चौक का सुंदरीकरण किया गया है, उसी तरह इस चौराहे को भी दिव्य और भव्य रूप दिया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण परियोजना में एक विशेष आकर्षण होगा कारसेवक स्मृति वाटिका, जो राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए कारसेवकों को समर्पित होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के जेई मनीष शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष शुक्ला, रेउसा ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक ज्ञान तिवारी ने यह भी कहा कि उनका प्रयास है कि सीतापुर जिले में सेवता विधानसभा क्षेत्र विकास
