

जीवन है अमूल्य, हेलमेट अवश्य पहनें: डीएम हरदोई
.
डीएम ने कहा- नो हेलमेट, नो फ्यूल नीति को कड़ाई से लागू हो, संबंधित अधिकारी पेट्रोल पम्पों का औचक निरीक्षण करें
.
हरदोई,
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को जनपद हरदोई में नो हेलमेट, नो फ्यूल पॉलिसी को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नीति को लागू करने के लिए पेट्रोल पम्पों का औचक निरीक्षण करें साथ ही लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाये।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि हेलमेट अवश्य पहनें क्योकि सभी का जीवन उनके परिवार व समाज के लिए अमूल्य है और हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों व फ्यूल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि फ्यूल कंपनियां भी पेट्रोल पम्पो को अपने स्तर से निर्देशित करें कि बिना हेलमेट किसी को भी पेट्रोल न दिया जाये। पेट्रोल पम्पो पर जागरूकता बैनर भी लगवाए जाएं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह प्रारम्भ से ही जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर संवेदनशील रहे हैं। उनके निर्देशों पर ब्लैक स्पॉट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।



