सवर्ण आर्मी बांदा यूनिट के जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का किया आवाहन
*सोमवार को डी एम ऑफिस बांदा पहुंचने की अपील*
ब्यूरो बांदा
बांदा – जनपद प्रतापगढ़ के थाना महेशगंज अंतर्गत बोधी गांव निवासी नाबालिक के अपरहण व उसके साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई न होने पर सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा शांति पूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन के दौरान उनके ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे के वापसी के विरोध में दैनिक जागरण से खास मुलाकात में सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा प्रतापगढ़ ने बताया कि उक्त अपहरण और दुराचार के मामले में तीन महीने तक महेशगंज की पुलिस केवल परिजनों को झूठी आश्वासन देती रही। न्याय न मिलने पर पीड़ित वृद्ध परिजन सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। वही सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओ एवं शिवम सिंह द्वारा पुलिस के उच्चधिकारियों से उक्त मामले में जल्द से जल्द खुलता करने की अपील की गई थी। लेकिन उसके बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही। वही न्याय न मिलने पर सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीते 29 जनवरी को महेशगंज थाने के सामने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया था। इसके विरोध में पुलिस ने सवर्ण आर्मी के 28 कार्यकर्ताओं सहित 60 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। हालांकि प्रदर्शन के पश्चात पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद भी कर लिया था। वही कार्यकताओं पर हुए फर्जी मुकदमे को लेकर सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी ने जिले के कार्यकर्ताओं से आवाहन किया है और उनसे यह अपील किया है कि सोमवार की सुबह 11 बजे सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय बांदा पहुंचकर कार्यकर्ताओं पर हुए फर्जी मुकदमे वापसी को लेकर मुख्यमंत्री के संबोधन में जिलाधिकारी को पत्र सौंपेंगे।





