अधिवक्ता हित एवं कल्याण मेरी प्राथमिकता :- मनोज निगम(महासचिव,बांदा)
*अधिवक्ता संघ एवं नगर पालिका का संयुक्त सफाई अभियान।*
ब्यूरो बांदा
बांदा आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को मंडल मुख्यालय शहर स्थित संकट मोचन प्रांगण के समीप अधिवक्ताओं के कार्यालय के रूप में उपयोग किया जा रहा मुख्तार खाना में आज अधिवक्ता संघ बांदा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद मंडेला एवं अधिवक्ता संघ बांदा के नवनिर्वाचित महासचिव मनोज निगम लाला के साथ समस्त सहयोगी अधिवक्ताओं एवं नगर पालिका परिषद बांदा के अध्यक्ष मालती बसु के प्रतिनिधि अंकित बसु के साथ नगर पालिका कर्मचारियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
महासचिव मनोज निगम लाला ने बताया कि इस प्रकार से सफाई अभियान की पुनरावृत्ति और भी अन्यत्र जगह पर सामाजिक संदेश के रूप में आयोजित की जाती रहेगी। अधिवक्ता संघ बांदा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं समस्त अधिवक्ता बंधुओ से संवाद/सामंजस्य बनाकर संवाद स्थापित किया जा रहा है। समस्त अधिवक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनके निदान का तत्काल प्रभाव से प्रयास किया जाएगा। जिसके लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारी पूर्व से संकल्पित है और इस मुहिम को अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यशाली से सुनियोजित योजना से संपादित कराया जाएगा। बार और बेंच के मध्य पूरी सजगता एवं पारदर्शिता से संबंधित निर्देशों का अनुपालन अधिवक्ता कल्याण निहित सिद्धांतों पर ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।





