*युवक की गुंडई देख लोग हुए हैरान, वीडियो वायरल*
चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी थाना अंतर्गत नांदी ग्राम पंचायत में आसामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद हैं। जिसका वीडियो तेजी के साथ जनपद में वायरल हो रहा है।आपको अवगत कराते चले कि डॉ सतीश शर्मा जो क्लीनिक नांदी में विगत 35 वर्षों से चला रहा है। लिखित विग्यप्ति देते हुए बताया कि छोटू उर्फ भोला सोनी पुत्र सदल सोनी द्वारा आये दिन लोगों को गाली-गलौज व मार-पीट कर गांव की जनता में दहशत फैलाना एक आम बात बन गई है। और कई बार लोगों के द्वारा पहाड़ी थाने में लिखित तहरीर भी दी गई लेकिन थाना प्रभारी द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं करने पर इसका आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जबकि इसके खिलाफ तमाम मुकदमें पहाड़ी थाना पर दर्ज है। आगे बताया गया कि आज शाम को गांव निवासी की सायकल पर टैंपो चढ़ा कर क्षतिग्रस्त कर बीच रास्ते पर टैंपो खडा कर दिया था जिससे मैं रास्ते से टैंपो हटाने व उसके सायकल की मरम्मत कराने की बात कही।लेकिन मेरी बात उसको नागवार गुजरी और मुझे गाली-गलौज कर चप्पल से मारते हुए तमंचे से मारने की धमकी देने लगा जिसका वीडियो मौजूद है, आगे बताया गया कि पहले भी मेरे साथ गाली-गलौच कर चुका हैं जिसकी लिखित तहरीर थाना पहाड़ी को दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि इसके आतंक से गांव के दुकानदार व चौराहे के लोग परेशान रहते हैं। गांव निवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन अगर समय रहते ठोस कार्यवाही नहीं करती तो गांव में कभी भी हो सकती है बड़ी घटना। प्राथी द्वारा थाना पहाड़ी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।





