तहसील रुदौली में ऐप्जा संगठन की नई कमेटी का हुआ गठन
पत्रकारो के हित मे 24 घण्टे तत्पर्य रहेंगा ऐप्जा संगठन!अनिल मिश्रा
रुदौली/अयोध्या।
ऑल इण्डिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन भारत ऐप्जा संगठन की बैठक रविवार को रुदौली तहसील क्षेत्र के बसौढी़ मे आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अमर जीत सिंह व संचालन सतीश यादव ने किया। बैठक के दौरान पत्रकारों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश मे सबसे बड़ा संगठन ऐप्जा है। इस बात से यह स्पष्ट हो गया है जिस लगन व मेहनत से हम सब काम करते है।उसी का नतीजा है हम प्रदेश के बड़े संगठनो मे से एक है। लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता से अलग हटकर मिशन की भावना से जनहित मे पत्रकारिता करें। जनहित की भावना से कार्य करना पत्रकार की जिम्मेदारी है।शासन या प्रशासन की कमियों को सार्वजनिक कर देश, प्रदेश व समाज हित हमारे लिए सर्वोपरि है। बैठक के दौरान रुदौली तहसील इकाई का गठन किया गया। जहाँ करीब दर्जनों पत्रकारों ने संगठन ने सदस्यता ग्रहण की। रुदौली तहसील में सबसे बड़े पत्रकार संगठन के रूप में परिवर्तित हो गया।इस दौरान ऐप्जा आल इण्डियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रुदौली इकाई का गठन किया गया है।जिसमें सर्वसम्मति से अनिल पांडेय रुदौली तहसील का अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के रुप मे ललित गुप्त व अनिल कुमार,मिश्रा कोषाध्यक्ष मनोज पाण्डेय,महामंत्री ज्ञानचन्द्र सक्सेना,मंत्री सुनील पाण्डेय, जगन्नाथ सरोज, कुलदीप वर्मा,भानु सिंह संयोजक सतीश यादव प्रसार मंत्री रमेश पाण्डेय व राहुल कसौधन विधि सलाहकार विष्णुकांत मिश्रा व मीडिया प्रभारी के रूप में पंकज यादव को जिम्मेदारी दी गई है। अध्यक्ष अनिल पाण्डेय महामंत्री ज्ञानचन्द्र सक्सेना ने जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में संगठन के हर सुख दुःख में रहने बने रहते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करने का बचन दिया है।जिस पर जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है।





