पात्र लाभार्थी अधिक से अधिक फैमिली आई०डी० बनाए जाने हेतु करें
*जो राशन कार्ड के पात्र हैं परन्तु उनका राशन कार्ड नहीं बना है, वह फैमिली आई०डी० पोर्टल के माध्यम से बनवाएं फैमिली आई०डी०,फैमिली आई०डी० बन जाने के उपरान्त पात्रतानुसार कभी भी राशनकार्ड बनाए जाने हेतु किया जा सकता है आवेदन*
आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में जनपद में फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत फैमिली आईडी बनाए जाने का अभियान संचालित है।”वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अध्यासित लगभग 3.6 करोड़ परिवार एवं 15.00 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही परिवार आईडी होगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें परिवार ऑनलाइन पोर्टल’ के माध्यम से परिवार आईडी उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की जायेगी।
उक्त प्रावधान से यह भ्रान्ति उत्पन्न हो रही है कि फैमिली आई०डी० बन जाने के बाद राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पायेगा। इस सम्बन्ध में निम्नानुसार स्थिति आगरा से माही निषाद की रिपोर्ट





