अनियंत्रित हुई DCM 5 वाहनों से टकराई, चालक गंभीर:
हरदोई में कार को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, 5 लोग घायल
हरदोई के जहानीखेड़ा पिहानी मोड़ पर सड़क हादसा हो गया। मैगलगंज से आ रही डीसीएम एक कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। इस दौरान पीछे से आ रहे अन्य वाहन भी आपस में टकरा गए।घटना तब हुई जब पिहानी की तरफ से आ रही कार अचानक सामने आ गई। डीसीएम चालक ने कार से बचने की कोशिश की। लेकिन वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरे वाहन से टकरा गया। इसके बाद पीछे से आ रहे तीन अन्य वाहन भी एक-दूसरे से टकरा गए।
हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं। डीसीएम चालक की स्थिति गंभीर है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक डीसीएम चालक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
दुर्घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात को सुचारू किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।





