टप्पेबाजी चोरी की घटनाओ का सफल अनावरण करते हुये 04 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
फतेहपुर जनपद पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर धवल जायसवाल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर व क्षेत्राधिकारी बिन्दकी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में दिनांक 19/02/2025 की रात्रि को थाना बिन्दकी पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एंव तलाश वांछित/वारंटी में क्षेत्र भ्रमण दौरान वहद् ग्राम लखनाखेडा अर्न्तगत लंका मैदान खजुआ थाना बिन्दकी, के पास से टप्पेबाजी/चोरी की घटनाओ में संलिप्त अन्र्तजनपदीय गिरोह के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 लाख रूपये नगद, एक अदद सोने का पांच लाकेट का मंगलसुत्र, एक जोडा सोने का कान का झाला, एक जोडा कान का लटकदार टप्स, एक अदद सोने की अंगुठी, एक जोडा चांदी की तोडिया, एक जोडा चांदी की पायल, पांच अदद सोने की नाक की कील, 05 जोडा चांदी की बिछिया की बरामदगी की कर विधिक कार्यवाही के अनुक्रम में अभियुक्तों को मा0न्यायालय भेजा जा रहा है।





